Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर में 97 हजार लोगों के लिए बुरी खबर : पुलिस...

गौतमबुद्ध नगर में 97 हजार लोगों के लिए बुरी खबर : पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, कुछ दिनों में हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले में 96,890 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल होंगे। इसके अलावा इनके नाम पर जो भी वाहन है, उनका रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जाएगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को पत्र भेजा है।

योगी आदित्यनाथ के सामने उठा था मुद्दा
दरअसल, बीते 2 दिसंबर को “उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद” की बैठक हुई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर एक्शन लेने की बात सामने आई। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन वाहन चालकों ने 3 बार या फिर उससे अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, उनके ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किए जाएं।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तैयार की रिपोर्ट
योगी आदित्यनाथ के इस फैसले पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करवाई। जिसके मुताबिक बीते 1 जनवरी 2022 से 30 नवंबर 2023 तक गौतमबुद्ध नगर में 2,19,606 लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। इनमें से 96,890 वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने तीन या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। बाकी वाहन अन्य जिले में पंजीकृत हैं। इसमें 12,482 लोगों ने 10 या उससे अधिक बार और 1042 लोगों ने 30 या उससे अधिक बार और 1042 लोगों ने 30 या उससे अधिक बार नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस का कहना है कि अब तक इतनी बड़ी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई जिले में पहली बार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments