Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeग्रेटर नोएडानोएडा में होली पर किए 12 हजार 284 चालान

नोएडा में होली पर किए 12 हजार 284 चालान

शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 67; बिना हेलमेट के मिले 8110 लोग
नोएडा। होली का हुडदंग करने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। होली के दिन कुल 12 हजार 284 चालान किए गए। इसमें सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट के 8110 चालान किए गए।
इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले में 67 वाहन चालकों के चालान किए गए। ये चालान 44 स्थानों विशेष अभियान चलाया गया। यहां ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई।
इसके अलावा आईएसटीएमएस के जरिए भी वाहनों पर नजर रखी गई। इस तरह कुल ई चालान 12284 किए गए। इसके अलावा 18 वाहनों को सीज किया गया। स्कूटी में स्टंट करने पर 33 हजार का चालान भी किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि होली के दिन बिना सीट बेल्ट के 372, तीन सवारी के 906, मोबाइल फोन का प्रयोग के 82,नो-पार्किंग के 402,विपरीत दिशा के 633
ध्वनि प्रदूषण के 79, वायु प्रदूषण के 32, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 337, रेड लाइट उल्लंघन के 441, बिना डीएल के 172 ,ओवर स्पीड के 306 चालान किए गए। इसके अलावा 412 चालान अन्य मामलों में कुल 18 गाडियों को सीज किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments