Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeनोएडानोएडा पुलिस के आगे हूटर बजाना पड़ा महंगा : अध्यक्ष जी की...

नोएडा पुलिस के आगे हूटर बजाना पड़ा महंगा : अध्यक्ष जी की स्कॉर्पियो सीज, जानिए पूरा मामला

Noida News : शहर में एक युवक को नेतागिरी झड़ना महंगा पड़ गया। कार में काली फिल्म और हूटर लगाकर वीवीआईपी दिखाने की कोशिश कर रहे नेता को नोएडा पुलिस ने सबक सिखाया है। शनिवार की शाम ट्रैफिक पुलिस ने एक संगठन के अध्यक्ष की स्कार्पियो कार को सीज कर दिया। संगठन के पदाधिकारी ने यातायात पुलिस पर रौब दिखाने का प्रयास किया लेकिन उसकी एक न चाली। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय थाने में फोन कर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस कार को सीज कर थाने ले आई। यह मामला कोतवाली सेक्टर-63 थाने का है।

ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान
पुलिस ने बताया कि शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम ने छिजारसी के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान युवा शक्ति दल के अध्यक्ष रवि गौतम की स्कार्पियो से जा रहा था। वाहन पर काली फिल्म और हूटर भी लगा हुआ था। एनएच-9 की तरफ से स्कार्पियो जब तलाशी वाले स्थान पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। कार में काले फिल्म और हूटर के संबंध में चालक से पुलिस ने पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। यातायात पुलिस द्वारा रोकने पर कार में सवार लोग कहासुनी करने लगे। इनके पास वाहन के दस्तावेज भी नहीं थे।

पुलिस की सख्ती 
आरोप है कि संगठन के पदाधिकारी ने यातायात पुलिस के सामने हूटर बजाया। साथ ही चेकिंग के दौरान चालक ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को अदब में लेने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण चालक की एक न चली। इसके बाद स्कार्पियो को पुलिस ने सीज कर दिया। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-207 के तहत कार को सीज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments