Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeनोएडाचलती कार में लगी आग

चलती कार में लगी आग

पुलिस ने फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला
नोएडा।
सेक्टर-120 स्थित मिलेनियम स्कूल के पास सोमवार को चलती सीएनजी कार में आग लग गई। पुलिस ने देखा तो फौरन कार के पास पहुंच गई। उसने कार चला रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दस मिनट में पूरी कार जलकर राख हो गई। महिला एक प्राइवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, सोमवार सुबह आठ बजकर 37 मिनट पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मिलेनियम स्कूल के पास एक चलती कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर रवाना हुई। करीब 15 मिनट में कार में लगी आग को बुझा दिया गया। इस दौरान कार चला रही रूपाली घोष को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आग लगने से महिला कार के अंदर ही फंस गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से महिला को बाहर निकाला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कार सीएनजी थी। कार का पेट्रोल का पाइप लीक हो गया था, जिसकी वजह से आग लगी। कार सवार महिला सेक्टर 82 स्थित एक नामी कंपनी में एचआर मैनेजर के रूप में काम करती है। जलती कार से महिला को सकुशल बचाने पर महिला ने पुलिस की सराहना की है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने जली हुई कार को किनारे कराकर यातायात को पूरी तरह से सामान्य कराया। ग़नीमत रही कि जिस समय कार में आग लगी गति कम थी वर्ना महिला अंदर फंस सकती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments