Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरशक्तिपीठों में 'शक्ति-संगीत और नृत्य का महोत्सव'

शक्तिपीठों में ‘शक्ति-संगीत और नृत्य का महोत्सव’

नयी दिल्ली:चैत्र नवरात्र में संगीत नाटक अकादमी देश की सात अलग-अलग शक्तिपीठों में ‘शक्ति – संगीत और नृत्य का महोत्सव’ आयोजित करेगी।

संगीत नाटक अकादमी ने मंगलवार को यहां बताया कि मंदिर परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए पवित्र नवरात्र के दौरान ‘शक्ति संगीत और नृत्य का त्योहार’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो नौ अप्रैल से शुरू हो गया। चूंकि नवरात्र नौ देवियों की शक्ति का प्रतीक है, इसलिए अकादमी 17 अप्रैल तक देश के विभिन्न हिस्सों में सात अलग-अलग शक्तिपीठों पर “शक्ति” शीर्षक के अंतर्गत मंदिर परंपराओं का उत्सव आयोजित करेगी।

शक्ति उत्सव का उद्घाटन प्रथम नवरात्र को गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर से आरंभ हुआ और यह महाराष्ट्र में कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर, हिमाचल प्रदेश में कांगडा के ज्वालामुखी मंदिर, त्रिपुरा में उदयपुर के त्रिपुरा सुंदरी, गुजरात में बनासकांठा के अंबाजी मंदिर और झारखंड में देवघर के जय दुर्गा शक्तिपीठ में होगा। महाेत्सव का समापन 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश में उज्जैन के जयसिंहपुर में शक्तिपीठ मां हरसिद्धि मंदिर में होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments