Friday, May 17, 2024
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरभीषण ठंड की वजह से पाँचवी तक के स्कूल 12 जनवरी तक...

भीषण ठंड की वजह से पाँचवी तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे

नयी दिल्ली: राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से पाँचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखा जाएगा हालाँकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

शिक्षा विभाग की ओर आज जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए पाँचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है जबकि बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​संभव हो, स्कूल संबंधित प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं।

आदेश में कहा गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए कोई भी स्कूल सुबह आठ बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम पाँच बजे के बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी।

इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी।उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा पाँचवी तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले पाँच दिनों तक बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments