Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homeखेलपेरी 300वां क्रिकेट मुकाबला खेलने वाली पहली ऑस्ट्रलियाई

पेरी 300वां क्रिकेट मुकाबला खेलने वाली पहली ऑस्ट्रलियाई

मुम्बई : एलिस पेरी ने कहा कि उनकी ख्वाहिश 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की है, वह आज जब

दूसरे टी-20 के लिए मैदान पर उतरेगी तो यह उनका 300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने पहली ऐसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें यह मुकाम को हासिल होने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब तक 299 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। वह महिला क्रिकेट में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज 333 मैचों के साथ अव्वल नंबर पर, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 309 मुकाबलों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका अगला लक्ष्य 400 वां मुक़ाबला खेलना है तो पेरी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है…हालांकि मैं हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार हूं। मैंने अपने करियर के लिए किसी भी तरीके की सीमा निर्धारित नहीं की है। लेकिन एक तरह से देखा जाए तो यह (400वां मैच) बस एक तरह की संख्या है। जब तक मैं टीम के लिए योगदान दे सकती हूं और जब तक मैं अपने खेल का आनंद उठा रही हूं, तब तक मैं खेलती रहूंगूी।”

उन्होंने अब तक अपने करियर में 12 टेस्ट, 141 एकदिवसीय और 146 टी-20 सहित कुल 299 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके 925 रन और 38 विकेट, एकदिवसीय में 3852 रन और 162 विकेट तथा टी-20 में 1774 रन और 123 विकेट उनके नाम हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments