Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeचुनाव 2024दूसरे चरण की तीन सीट पर पूर्व सांसद फिर करेंगे जोर-आजमाईश

दूसरे चरण की तीन सीट पर पूर्व सांसद फिर करेंगे जोर-आजमाईश

पटना: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण की तीन सीट पर भूतपूर्व सांसद, फिर से जोर-आजमाईश करेंगे।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में किये जायेंगे। बिहार में प्रथम चरण की चार सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु.) के लिए मतदान 19 अप्रैल को हो गया है। दूसरे चरण का मतदान 05 लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर 26 अप्रैल को होने जा रहा है। इन पांच सीटों में तीन सीट पर कटिहार, पूर्णिया और बांका पर भूतपूर्व सांसद, सांसद बनने के लिये बेताब हैं।
कटिहार संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सांसद तारिक अनवर 13 वीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।श्री अनवर को पांच बार वर्ष 1980, 1984, 1996, 1998 और 2014 में सांसद बनने का मौका मिला।
पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव पांच बार सांसद बने हैं। उन्होंने वर्ष 1991, वर्ष 1996 और वर्ष 1999 में पूर्णिया संसदीय सीट जबकि वर्ष 2004 में मधेपुरा लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव और वर्ष 2014 में मधेपुरा संसदीय सीट पर हुये आम चुनाव में जीत हासिल की है।
बांका संसदीय सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण यादव चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव दो बार सांसद बनें है। जय प्रकाश नारायण यादव ने वर्ष 2004 में मुंगेर और वर्ष 2014 में बांका लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments