Sunday, May 19, 2024
spot_img
Homeराजस्थानकोटा में लगे रोजगार मेले में 106 को रोजगार मिला

कोटा में लगे रोजगार मेले में 106 को रोजगार मिला

कोटा : राजस्थान के कोटा में केन्द्रीय सरकार के कौशल, नियोजन एवं उधमिता विकास मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित रोजगार मेले में 106 अभ्यर्थियों को रोजगार मिला जिनमें 36 महिलाये एवं 70 पुरुष शामिल हैं।

सोमवार को आयोजित मेले में सीएफसीएल गढ़ेपान, कोटा का आरएचपीएल, कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन, आर्शीवाद पाइप्स लिमिटेड,वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड, कॉसमॉस ग्रुप, गुरु नानक इंजीनियरिंग वर्क्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, ट्रिम इंजीनियरिंग, एलआईसी, कोटा जिला दुग्ध उत्पादन केंद्र एवं सी वार्ड एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कुल 14 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में जिले एवं अन्य स्थानों से (340 पुरुष एवं 230 महिलाओं सहित कुल 570 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो कंपनियों में साक्षात्कार का अवसर दिया गया जिसमें से 106 अभ्यर्थियों को रोजगार मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments