Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeअन्यकुलदीप के पंजे और अश्विन के चौके ने इंग्लैंड को 218 रन...

कुलदीप के पंजे और अश्विन के चौके ने इंग्लैंड को 218 रन पर समेटा

धर्मशाला : कुलदीप यादव के विकेटों के पंजे और आर अश्विन के चौके की बदौलत भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन आज इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर समेट दिया है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।
बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई। कुलदीप ने 38वें ओवर में जैक क्रॉली 79 रन पर बोल्ड कर इंग्लैंड के बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही उम्मीदों को झटका दिया। रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट 26 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉनी बेयरस्टो 29 रन पर कुलदीप के शिकार बने इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स शून्य को कुलदीप ने पगबाधा आउट किया। टॉम हार्टली 6 रन और मार्क वुड शून्य को आर अश्विन ने आउट किया। चायकाल तक 55 ओवर में इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 194 रन बना लिये थे। चायकाल के बाद अश्विन ने ब्रेन फोक्स 24 रन बोल्ड कर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिराया और इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट कर दिया। एंडरसन ने अश्विन की गेंद को स्वीप करने प्रयास किया और मिडविकेट पर खड़े देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे। शोएब बशीर 11 रन पर नाबाद है। इंग्लैंड की पूरी टीम 57.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से कुलदीप यादव को पांच विकेट मिले। आर अश्विन ने चार विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments