Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeजम्मू कश्मीरकश्मीर घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में रविवार तक कोई विशेष मौसमी हलचल होने के आसार नहीं हैं लेकिन इसके बाद अगले तीन-चार दिनों कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात हो सकते हैं । वहीं 15 से 18 मार्च के बीच मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

मध्य कश्मीर के सोनमर्ग का रिसॉर्ट शून्य से 07 डिग्री सेल्सियस नीचे सबसे दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा रहा।राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से कम 0.2 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में शून्य से कम 06 डिग्री सेल्सियस , पहलगाम में शून्य से कम 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में 02 डिग्री सेल्सियस और बनिहाल में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments