Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशइरफान सोलंकी के घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

इरफान सोलंकी के घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

कानपुर:समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा है।

छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है। सूत्रों की माने तो छापेमारी लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है। ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर छापा मारा है।

इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी की है। अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ चल रही है। ईडी की टीम ने सपा विधायक के परिसर में लगा सीसीटीवी कनेक्शन बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया है। विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं। राज्यसभा चुनाव के समय सोलंकी ने वोट डालने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments