Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeमुंबईआईटी और टेक समूह ने बाजार को दी उड़ान

आईटी और टेक समूह ने बाजार को दी उड़ान

मुंबई : विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मजबूत तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत आईटी और टेक समूह की पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी से आज शेयर बाजार में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 847.27 अंक अर्थात 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर तीन दिन बाद 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 72,568.45 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 247.35 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,894.55 अंक हो गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.36 प्रतिशत मजबूत होकर 37,875.43 अंक और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत चढ़कर 44,503.70 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3942 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2112 में लिवाली जबकि 1742 में बिकवाली वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां हरे जबकि शेष आठ लाल निशान पर बंद हुई।

विश्लेषकों के अनुसार, टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों की बदौलत आईटी शेयरों में आज जबरदस्त उछल देखने को मिली। आईटी शेयरों में लचीलापन और रिलायंस में मजबूती से निफ्टी को 21600 के स्तर के आसपास मजबूत करने में सक्षम बनाएगी। बैंक निफ्टी की दिशा में संकेतों के लिए बाजार 16 जनवरी को एचडीएफसी बैंक के नतीजों पर उत्सुकता से नजर रखेगा।

टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में 11097 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 10883 करोड़ रुपये की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।

हालांकि यमन में अमेरिकी हमले के बीच वैश्विक बाजार का मूड नरम रहा, जिससे आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें दो प्रतिशत से अधिक बढ़ गईं।

इससे निवेश धारणा मजबूत होने से बीएसई के 16 समूहों में तेजी का रुख रहा, जिनमें से आईटी और टेक समूह के शेयरों ने सबसे अधिक क्रमशः 5.06 और 4.40 प्रतिशत का लाभ कमाया। साथ ही कमोडिटीज 0.11, सीडी 0.30, ऊर्जा 1.09, एफएमसीजी 0.43, वित्तीय सेवाएं 0.35, इंडस्ट्रियल्स 0.39, दूरसंचार 0.77, बैंकिंग 0.59, कैपिटल गुड्स 0.77, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.62, धातु 0.09, तेल एवं गैस 1.71, रियल्टी 1.93 और सर्विसेज समूह 0.17 प्रतिशत चढ़ गया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुख मिलाजुला रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.77, जर्मनी का डैक्स 0.96 और जापान का निक्केई 1.50 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.35 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.16 प्रतिशत की गिरावट रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments