Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल

अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल

फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश में एटा से शिकोहाबाद आ रही एक रोडबेज बस बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में जसराना स्थित खडीत पुल नगला राजाराम गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जसराना से सीएससी में पहुंचाया। शिकोहाबाद डिपो की एक गाड़ी एटा से 11:00 बजे तीन दर्जन सवारियां लेकर शिकोहाबाद की के लिए निकली थी, जैसे ही रोडवेज बस जसराना के खडीत नहर पुल के पास नगला राजाराम के समीप पहुंची तो अचानक रोडवेज बस से आगे चल रही एक बाइक ने बिना इशारे किए मोटरसाइकिल को एक गांव की तरफ मोड़ दिया। अचानक मोटरसाइकिल मोड़ने से रोडवेज चालक हड़बड़ा गया और बाइक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पोल से टकराकर खाई में गिर गई। बस के पलटते ही बस में सवार सवारी में चीख पुकार मच गई। राह से गुजर रहे राहगीरो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें से एक दर्जन सवारियां घायल हो गई, जिसमे छः को गंभीर छोटे थी सभी घायलों को पुलिस ने जसराना के सीएससी में भर्ती कराया। वही हलकी-फुलकी चोट लगी सवारियां अपने-अपने घर चली गई । पुलिस ने बताया कि जसराना के समीप एक रोडवेज बस पलटी है उसमें एटा निबासी मंजू देवी पत्नी अनिल कुमार (35) रेनू गुप्ता पत्नी बृजेश कुमार गुप्ता (40) ईश्वर दयाल पुत्र अनोखेलाल (25) शिकोहाबाद निबासी ब्रजेश बघेल पुत्र राजकिशोर , कासगंज निबासी प्रकाशवती पत्नी रामोतार (50) तथा पुष्पा देवी पत्नी रामनरेश(55) नई बस्ती रामपुर घायल हुई है जिनको जसराना के सीएससी में भर्ती करहकर इलाज कराया गया है। अन्य सवारियों की भी हल्की-फुल्की छोटे आई है लेकिन उनको उनके घर पर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments