Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeगुरुग्राम-गुड़गांवहरियाणा में की जायेगी साइंस सिटी की स्थापना : खट्टर

हरियाणा में की जायेगी साइंस सिटी की स्थापना : खट्टर

चडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नये वैज्ञानिक शोध नवाचार को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार फरीदाबाद या गुरुग्राम मेंसे एक जिला में 50 एकड़ में साइंस सिटी की स्थापना करेगी।

श्री खट्टर शनिवार थिस्टी बायोटेक संस्थान में नवें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुये संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज इस नवें विज्ञान महोत्सव की मेजबानी करने का अवसर हरियाणा को मिला है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा कि विज्ञान महोत्सव में छात्र, शिक्षक, शोधकर्ता, वैज्ञानिक, उद्यमी, शिक्षाविद, स्टार्टअप तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भागीदारी की है। ये सभी भागीदार बधाई के पात्र हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments