Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeमध्य प्रदेशमोदी आज ग्वालियर में नवनिर्मित भव्य एयर टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन...

मोदी आज ग्वालियर में नवनिर्मित भव्य एयर टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे

ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा ग्वालियर के नवीन टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लगभग 498 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए ग्वालियर के भव्य टर्मिनल भवन एवं लगभग 9 हजार 811 करोड़ रूपए की लागत की देश की 14 अन्य हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जायेगा। यहां ग्वालियर विमानतल पर उदघाटन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शामिल होंगे।
ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव नवनिर्मित जिला न्यायालय परिसर के उदघाटन, एमआईटीएस के प्रशासनिक खंड के लोकार्पण एवं अन्य कार्यक्रम और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के उपलक्ष्य में छत्री परिसर कटोराताल पर आयोजित भजन संध्या में भी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments