Friday, May 17, 2024
spot_img
Homeमध्य प्रदेशआज खजुराहो नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे यादव

आज खजुराहो नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे यादव

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह भोपाल में भाई उद्धवदास मेहता स्मृति न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘वैदिक काल से विलीनीकरण तक भोपाल’ का विमोचन करेंगे। साथ ही वे स्व. पं उद्धवदास मेहता की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

इसके बाद वे लगभग साढ़े 10 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण एवं ट्री वॉक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ यादव 11 बजे राजधानी भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु परियोजना का डिजिटल लांच कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े 11 बजे वर्चुअली लांच करेंगे।

दोपहर को डॉ यादव रविंद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में पंख- खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2024 में मौजूद रहेंगे।

शाम को लगभग सवा पांच बजे डॉ यादव खजुराहो पहुंच कर कत्थक कुंभ एवं 50वां खजुराहो नृत्य समारोह-2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वे रात को भोपाल लौट आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments