Saturday, September 21, 2024
spot_img
Homeटॉप न्यूजदार्जिलिंग ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 घायल

दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 घायल

मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी; वजह- पायलट ने सिग्नल की अनदेखी की
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे को नुकसान पहुंचा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 60 घायल हैं।
ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन के आखिरी में दो पार्सल और एक स्रुक्र कोच लगे हुए थे। इसमें कोई पैसेंजर नहीं था। दो लोको पायलट और एक गार्ड समेत 8 लोगों की मौत हुई है। ट्रेन के 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन के फिटनेस टेस्ट के बाद सियालदह रवाना किया जाएगा। सिंगल लाइन पर ट्रेन सविर्स शुरू कर दी गई है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि भारी बारिश की वजह से मालगाड़ी का पायलट सिग्नल नहीं देख पाया, जिसके कारण दुर्घटना हुई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक रहा है। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत रेलवे और बंगाल के अधिकारी भी लगे हुए हैं।
नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची दे ने कहा- जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, उसे रात तक चालू कर दिया जाएगा। डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस भी रात में चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments