Saturday, September 21, 2024
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमूल दूध आज से 2 रुपए महंगा

अमूल दूध आज से 2 रुपए महंगा

गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, 15 महीने बाद बढ़े दाम
नई दिल्ली। अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की आज सुबह से लागू हो गई हैं।
फेडरेशन ने रविवार (2 जून) को लेटर जारी कर बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि एमआरपी में 3-4 प्रतिशत की इजाफा होगा।
बताया गया कि, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अमूल उपभोक्ताओं की ओर से भुगतान किए गए प्रत्येक रुपए में से लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments