Saturday, September 21, 2024
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरस्वाति मालीवाल मारपीट केस की जांच एसआइटी करेगी

स्वाति मालीवाल मारपीट केस की जांच एसआइटी करेगी

इसमें दिल्ली पुलिस के 4 अधिकारी; एक दिन पहले सीएम हाउस में बिभव के साथ सीन रीक्रिएट किया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट केस की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम करेगी। पुलिस के मुताबिक एसआईटी को नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं।
टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी शामिल हैं। जिनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। एसआईटी अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
13 मई को हुई घटना के बारे में जानने के लिए दिल्ली पुलिस 20 मई को बिभव कुमार को ष्टरू हाउस ले गई थी।
पुलिस करीब डेढ़ तक क्राइम सीन पर रुकी। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे सीएम हाउस पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड दी थी। बिभव पर 13 मई को सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है।
स्वाति-बिभव के साथ सीन रीक्रिएशन के बाद एनालिसिस करेगी पुलिस
आरोपी बिभव और पीड़ित स्वाति दोनों के साथ सीन रीक्रिएशन किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस इन दोनों से मिले घटना के इनपुट का एनालिसिस किया जा रहा है। पुलिस ने उनके सभी सवालों के जवाब नोट किए हैं। इनकी मैपिंग की और क्राइम स्पॉट की फोटोग्राफी भी हुई है, जहां स्वाति से मारपीट हुई थी। दिल्ली पुलिस बिभव कुमार के घर भी गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments