Saturday, September 21, 2024
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरबिभव कुमार 5 दिन की रिमांड पर

बिभव कुमार 5 दिन की रिमांड पर

पुलिस सीन री-क्रिएट कर सकती है, कहा- फुटेज मांगे तो खाली पेन ड्राइव दी, मोबाइल पासवर्ड नहीं दिया
नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बिभव को शनिवार शाम 4: 30 बजे गिरफ्तार किया गया था। देर रात उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया गया।
दिल्ली पुलिस ने बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी। दिल्ली पुलिस की ओर से एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव ने बिभव की कस्टडी पर दलीलें दीं। बिभव को 23 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।
बिभव की गिरफ्तारी के बाद मालीवाल ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि बिभव ने उन्हें थप्पड़ और लातें मारीं।
क्राइम सीन री-क्रिएशन के लिए दिल्ली पुलिस आज बिभव को सीएम हाउस ले जा सकती है। पुलिस 17 मई को स्वाति मालीवाल को सीन री-क्रिएशन के लिए ले गई थी।
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि बिभव ने 13 मई को सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे स्नढ्ढक्र करवाई थी।
पुलिस ने कोर्ट में बिभव पर लगाए 4 आरोप

  1. शिकायत करने वाली राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। संवेदनशील अंगों पर हमला किया गया।
  2. हमने फुटेज के लिए डीवीआर मांगी, हमें पेन ड्राइव दी गई, जो खाली थी।
  3. पुलिस को एक आई फोन दिया गया। बिभव इसका पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं। यह फोन फॉर्मेट कर दिया गया है।
  4. गवाहों पर आरोपी का प्रभाव है। उसे बर्खास्त कर दिया गया था, तब वो मुख्यमंत्री आवास कैसे पहुंचा। हमें जांच करनी है कि वो असामाजिक तत्वों से जुड़ा है या नहीं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments