Sunday, September 22, 2024
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरदिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में बम लिखा टिशू पेपर मिला

दिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में बम लिखा टिशू पेपर मिला

फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे, इमरजेंसी गेट से विंग पर चलकर बाहर निकाले गए
नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6ई2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें 30 मिनट में बम ब्लास्ट लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यूआरटी और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था। टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है।
इस महीने, यानी 1 मई से अभी तक 28 दिन में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल समेत बम धमकी की यह आठवीं घटना है। इससे पहले 23 मई को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बम की धमकी दी गई थी। उससे पहले गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी धमकियां फर्जी निकलीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments