Saturday, September 21, 2024
spot_img
Homeटॉप न्यूजअहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 4 आतंकी अरेस्ट

अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 4 आतंकी अरेस्ट

चारों श्रीलंका के रहने वाले : कल और परसों आईपीएल के दो मैच होने हैं
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है।
चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं। चारों किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। एटीएस इसकी जांच में जुटी है।
6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
6 मई 2024 को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने के ई-मेल मिले थे। हालांकि जांच में किसी भी स्कूल से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली थी। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि धमकी भरे ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे।
पोरबंदर से पकड़े गए थे महिला समेत 5 आतंकी
गुजरात एटीएस ने पिछले साल पोरबंदर से श्रीनगर के चार युवकों और सूरत की एक महिला को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक विदेशी नागरिक था। इन चारों के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस (के) से लिंक थे। ये पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए देश से भागने की योजना बना रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments